कोरबा। बिजली वितरण कंपनी के कोरबा ग्रामीण संभाग के अंतर्गत कुदमुरा-बरपाली मार्ग पर चुईया नाला के पास भारी-भरकम पेड़ के गिरने से पांच बिजली खंभे पर आधारित लाइन टूट गई और उनका तार खींचा गया है। लाइन के गिरने से आसपास की आपूर्ति बाधित हो गई। कई गांव इससे प्रभावित हुए हैं। कई घंटे परेशानी झेलने के बाद आज से वितरण कंपनी ने संसाधन मुहैया कराकर व्यवस्था को सामान्य करना शुरू किया है। गरज-चमक के साथ मौसम के रूप में अचानक परिवर्तन के दौरान कुदमुरा से दो किलोमीटर आगे यह घटना हुई। बताया गया कि चुईया नाला से होकर आगे जाने वाली विद्युत लाइन के पांच खंभे से जुड़ी लाइन पर समस्या निर्मित हो गई। कटकोना, जिल्गा, बरपाली सहित बड़े हिस्से में आपूर्ति पर इसका असर पड़ा। बारिश और गर्मी के बीच इस घटना के होने से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समस्याओं से जूझना पड़ा। कई स्तर से बिजली कंपनी को खबर दिए जाने पर समय से यहां पर मैदानी अमला उपस्थित हुआ। वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को राहत देने के लिए नए खंभे लगाने के साथ फौरी तौर पर लाइन बिछायी जा रही है। अगले तीन घंटों में समस्या का हल कर लिया जाएगा। इस बारे में आसपास के उपभोक्ताओं को अलग-अलग माध्यम से सूचना दी गई है। लोगों को बताया गया है कि प्राकृतिक कारणों से यहां पर समस्या पैदा हुई है और जल्द ही इसे निराकृत करने की कोशिश की जा रही है।