कोलकाता। पंचायत चुनाव के दिन एक बार फिर पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में जला और इस खबर के लिखे जाने तक जहां 16 लोगों की मौत हो चुकी थी वहीं हिंसा का ताण्डव जम के चल रहा था। मतदान के दौरान हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग और ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मै दिल्ली की नहीं अपनी बात कर रहा हूं। अब तो जनता को कालीघाट जाना होगा और एक-एक ईंट उखाड़ फेंकना होगा। ज्यादा- से ज्यादा दर्जन भर लोगों की मौत होगी लेकिन मै आगे रहने को तैयार हूं। यह मेरा अपना मानना है और मै भाजपा में एक मिशन को लेकर आया हूं कि ममता सरकार के अत्याचार से राज्य को मुक्त करना है। हालात तो यह रहे कि लगभग पांच घंटे में ही मतदान के दौरान छह लोगों की हत्या हो चुकी थी। इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ममता बनर्जी के सुपारी किलर की तरह काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने चुनावी हिंसा पर कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव लोकतंत्र का पर्व है लेकिन ममता बनर्जी का गुर्गा और सुपारी किलर राज्य चुनाव आयुक्त पूरे राज्य में उनकी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। ये है उनका डेमोक्रेटिक मॉडल है।अधिकारी आज राज्य चुनाव आयुक्त पर बरसते हुए कहा कि मेरे पास उन तमाम सम्पतियों का हिसाब व दस्तावेज है जिसे उन्होंने दलाली करके बनाया है। सबका हिसाब ठीक समय पर होगा और राज्य की जनता देखेगी।