शारदा विहार में कई थी चोरी
कोरबा। पूत के पाव पालने में ही दिख जाते हैं, मतलब की वह आगे क्या करेगा। अपराध के मामलों में भी बात कुछ ऐसी ही होती है । कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने शारदा विहार क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में दो नाबालिकों को दबोचा है।
शारदा विहार आवासीय परिसर के एलआईजी आवास में रहने वाले कैलाश सिंह राजपूत, पत्रकार के मकान को चोरों ने पिछली रात्रि निशाना बनाया था और यहां से लगभग ढाई लाख रुपए का सामान पार कर दिया था। इसमे जेवर भी शामिल थे। राजपूत ने मामले की जानकारी मानिकपुर पुलिस को दी थी। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे जांच जारी रखी। गुप्तचर भी सक्रिय किये गए। इस दौरान ज्ञात हुआ कि घटना को 2 नाबालिग ने अंजाम दिया था। वे आसपास के बताए गए है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपियों को अपनी जद में ले लिया। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पीडि़त का परिवार दिल्ली गया हुआ था। इस दौरान घटना हुई थी। इस दौरान नाबालिगों से 9 हजार 500 नगद व आभूषण बरामद किये गए। संबंधित ने मौके से अपराध करना स्वीकार किया है। उन्हें संरक्षण गृह भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
कार्रवाई में एएसआई अजय सोनवानी, हेड कांस्टेबल गुनाराम सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका रही।