कोरबा। रात के अंधेरे में वाहन से मवेशियों को ले जाते युवकों ने पकडक़र पूछताछ की और मामले को पुलिस की जानकारी में लाया। युवकों को संदेह था कि प्रकरण तस्करी का है। पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि मामला भैंस चोरी का है। भैंस और वाहन की कीमत 10 लाख आंकी गई है। इन्हें अपने कब्जे में लिया गया है।
बालकोनगर पुलिस ने बालकोनगर निवासी हेमंत साहू की सूचना पर संज्ञान लिया। उसके द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया था। शुरुआती तौर पर पुलिस के द्वारा 4,6,10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत शून्य पर अपराध दर्ज किया गया। संबंधित प्रकरण बासिनखार क्षेत्र का था। वाहन स्वराज माजदा सीजी-10बीजी-8056 में मनीष पटेल डुग्गूपारा मूल निवासी रींवा मध्यप्रदेश में पांच मवेशियों को ले जा रहा था। पूछताछ करने के दौरान उसके अन्य साथी फरार हो गए। रजगामार चौकी प्रभारी महासिंह धुर्वे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और प्रार्थी का बयान लिया। जांच-पड़ताल में मालूम चला कि 5 नगर भैंस चोरी की है। इस आधार पर अपराध में 379 की धारा जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस सिलसिले में आरोपियों की तलाश की जा रही है जो फरार है।
अवैध बिक्री पर निगरानी
जिले में देहात क्षेत्रों से मवेशियों को अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। ऐसे में पुलिस नजर रखे हुए है। मवेशियों को यहां-वहां गलत तरीके से बेचे जाने के प्रकरणों में निगरानी के साथ रोक लगाने के लिए एसपी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया है। पिछले दिनों कटघोरा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। उसकी रिपोर्ट पर छुरीकला के एक मवेशी कारोबारी दुकालू राम को लाइसेंस निरस्त किया गया है।