कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दीपका क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ दिनों से यहां पर लगातार हो रही चोरी चकारी को इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल को नुकसान पहुंचाने के साथ अवैध रास्ता तैयार कर लिया है। इस के चक्कर में इस तरह की परिस्थितियां निर्मित हुई है। कर्मचारियों ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपिका क्षेत्र के सीजीएम को इस बारे में पत्र लिखा है और सभी अवैध रास्तों को बंद कराने की मांग की है। कर्मचारियों ने आवेदन में जानकारी दी है कि यहां पर स्थित छठ तालाब, शराब भट्टी मार्ग और ट्रांसफार्मर एरिया के पास बाउंड्री वॉल तोड़कर अवैध रास्ते बनाए गए हैं और इनका उपयोग सामान्य आवाजाही के लिए किया जा रहा है। इस प्रकार की हरकतों से एसईसीएल की कॉलोनियों में अराजक तत्वों की पहुंच लगातार हो रही है। नतीजे सामने आ रहे हैं जबकि आए दिन यहां पर चोरी चकारी से लेकर उठाई गिरी की घटनाएं हो रही है। ऐसी घटनाओं में एसईसीएल कर्मियों को नुकसान हो रहा है और वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले की इस क्षेत्र में कोई बड़ी अनहोनी हो, इसका इंतजार किए बिना प्रबंधन को सभी अवैध रास्तों को मजबूती के साथ बंद करने और अपराधिक तत्वों की पहुंच को रोकने की दिशा में जरूरी कदम उठाने चाहिए।