कोरबा। बालको थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतगत ग्राम करूमौहा में ट्रैक्टर के रूपए लेन देन को लेकर मतभेद होने पर कुछ माह पूर्व भीषण बलवा होने के बाद पुन: खूनी वारदात को अजांम देने पर उतारू हो गए थे। उभय पक्षों के विरूद्ध तत्परता से कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उनका प्रकरण एसडीएम न्यायालय में विचारणार्थ आज पेश कर दिया। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम करूमौहा निवासी संतराम कुर्रे उम्र 74 वर्ष तथा पिता पुसुराम कुर्रे तथा गंगाराम रात्रे उम्र 29 पिता जनकराम रात्रे आपस में रिश्तेदार हैं। वर्ष 2019 में ये दोनों आपस में साझे में ट्रैक्टर, ट्रॉली एवं नागर कैचवेल खरीदे थे। इधर एक वर्ष से इनके मध्य ट्रैक्टर के रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। तीन माह पूर्व इनके परिवारों में भीषण बलवा भी हुआ था जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। इनके मध्य खूनी वारदात को अंजाम देने की सुलग रही आग को देखते हुए चौकी प्रभारी अजय सिंह ने इनके विरूद्ध 107, 16 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मामला एसडीएम कोर्ट भेज दिया।