कोरिया /बैकुंठपुर। इन दिनों कोरिया जिले में पटवारीयो की मनमानी हावी है बिना शासन के निर्देश जमीन का चौहद्दी बनाने जिले के कई पटवारियों द्वारा दस से बीस हजार रुपये निर्धारित किया गया है बिना इस राशि को लिए जिले में किसानों का चौहद्दी बनाया जाना किसी चमत्कार से कम नही अब यह निर्देश किस अधिकारी ने दिया यह समझ से परे हैं किन्तु कलेक्टर कोरिया ने अब शिकायत मिलने पर इस मामले को गंभीरता से लिया है जहा अब तक दो पटवारी पर निलंबन की गाज गिर चुकी हैं किंतु क्या आगे भी यह राशि नही लिया जाएगा इस पर संसय बना हुआ है क्यो की संबंधित पटवारी ही इसे ऊपर से निर्देश मिलने की बात कह कर राशि लेने की बात कह रहे हैं अब यह किसका निर्देश है यह तो एक पहेली बन कर रह गया हैं ।वही कोरिया जिले के पोड़ी तहसील के हल्का नंबर 12 की महिला पटवारी द्रौपदी सिंह को कलेक्टर कोरिया के द्वारा जाच निर्देश के बाद बैकुंठपुर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है । कुछ दिन पहले पटवारी के द्वारा ग्राम अमका निवासी विकास साहू की जमीन की चौहद्दी तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद महिला पटवारी को निलंबित किया गया है. विदित है कि कोरिया जिले में आए दिन आरआई व पटवारियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं सुरुवात में शिकायत नही मिलने पर कार्यवाही नही हुई किन्तु अब लिखित शिकायत मिलने पर कलेक्टर कोरिया ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है । ताजा मामला जिले के बचरापोंडी का है । ग्राम अमका निवासी विकास साहू से हल्का नंबर 12 की पटवारी द्रोपदी सिंह ने जमीन की चौहद्दी बनाने के एवज में उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी । इस बातचीत को रिकार्ड कर उसने वायरल कर दिया था । इसमें एक तरफ शिकायतकर्ता की आवाज है, तो दूसरी तरफ पटवारी द्रोपदी सिंह की आवाज सुनाई दे रही है । बता दें कि संबंधित पटवारी पर पहले भी रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं । पटवारी के द्वारा विकास साहू से कहा जा रहा है कि वकील को पैसा दे देते हो, जबकि सारा काम हम करते हैं ।हमें पैसा चाहिए । इस पर विकास साहू मिन्नतें करता है कि कुछ कम कर लीजिए । इस पर महिला पटवारी आग बबूला होकर कहती है कि पैसा लेकर आना, तब दस्तावेज दूंगी । और यह भी कह रही है कि काम तो मैं पहले ही तुम्हारा कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो, इसलिए दस्तखत नहीं करुंगी । जब पैसा लेकर आना तब दस्तावेज ले जाना ।यह हाल जिले के सभी हल्का पटवारी में चल रहा किन्तु किसी ने शिकायत नही की जिससे आज तक कार्यवाही नही हुई अब कलेक्टर कोरिया ने शिकायत पर पहल की जिससे आम जनता में अब कार्यवाही को लेकर थोड़ी उम्मीद जगी हैं । जब कि पीडि़त किसान तीन महीने से पटवारी के लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन आज तक प्लाट ट्रांसफर का काम नहीं हुआ । विकास साहू ने कलेक्टर से शिकायत कर जांच की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कलेक्टर कोरिया ने एसडीएम बैकुंठपुर से जांच रिपोर्ट मांगी ।कारण बताओ नोटिस में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है । वही मनेन्द्रगढ़ जिले के खडग़वां में जन सम्पर्क कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ विधायक की उपस्थिति में एक किसान ने पटवारी के द्वारा राशि की मांग करने की शिकायत नाम जद की जहा विधायक ने फटकार के बाद सभी के राशि लौटने का निर्देश मंच से दिया ।