नईदिल्ली, 08 जुलाई । मंगला चौक पर स्थित श्रीराम मेडिकल दुकान की तीन मंजिला बिल्डिंग शनिवार की सुबह 6:40 बजे अचानक भरभरा गिर गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बिल्डिंग से सटाकर नगर निगम नाला निर्माण करा रहा है। बिना मापदंड व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए इस निर्माण को ही घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है।घटना के बाद मंगला चौक व्यापारी संघ के अलावा आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग यहीं सोच रहे है कि यदि घटना 10 बजे के बाद होती तो शायद किसी की जान भी जा सकती थी। मुख्य मार्ग व चौक होने के कारण यहां सुबह 10 बजे के बाद भारी भीड़ नजर आने लगती है। शहर में इन दिनों नाला व नाली का चौतरफा निर्माण हो रहा है। एक साथ निर्माण की वजह से जहां मार्ग बंद हो गए है वहीं इसकी वजह से जाम भी लगता है। निर्माण में सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि एक भी मापदंड के अनुसार नहीं हो रहे हैं। सुरक्षा के इंतजाम करने में लापरवाही बरती जा रही है। निगम के अधिकारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि जांच कर जरूरी इंतजामो को लेकर दिशा – निर्देश दे सके। मंगला चौक में निर्माणाधीन नाला निर्माण में भी यहीं देखने को मिल रहा था। श्री राम मेडिकल दुकान की बिल्डिंग से सटाकर नाले के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे। गड्ढे की खुदाई के लिए जेसीबी आदि का उपयोग किया जा रहा है। इसी वजह से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।