नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार दुर्ग और धमतरी जिले को नए कलेक्टर मिले हैं, साथ ही कई अन्य अधिकारियों की भी नई पदस्थापना की गई है।

ये हुए बड़े प्रशासनिक बदलाव

श्री अभिजीत सिंह (2012 बैच के आईएएस अधिकारी) – उन्हें दुर्ग जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत थे।
श्री अविनाश मिश्रा (2018 बैच के आईएएस अधिकारी) – अब वे धमतरी जिले के कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे रायपुर नगर निगम के आयुक्त और स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक के रूप में कार्य कर रहे थे।
सुश्री रैना जमील (2010 बैच की आईएएस अधिकारी) – उन्हें लोक सेवा आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री विश्वदीप (2019 बैच के आईएएस अधिकारी) – वर्तमान में रायपुर जिला पंचायत के सीईओ पद पर कार्यरत अधिकारी को अब रायपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है, साथ ही उन्हें स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
श्री कुमार विश्वरंजन (2020 बैच के आईएएस अधिकारी) – अब वे रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के रूप में कार्य करेंगे।
प्रशासनिक बदलावों का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार ने इन बदलावों को प्रशासनिक सुचारूता और सुशासन को ध्यान में रखते हुए लागू किया है। अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां उन्हें जिले में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों को गति देने में मदद करेंगी।