कोरबा। पड़ोसी रायगढ़ जिले के छाल रेंज से 21 हाथियों का दल कुदमुरा परिक्षेत्र में पहुंच गया है। बीती रात अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी है। फसल रौंदने के बाद यह दल चचिया बीट के जंगल के कक्ष क्रमांक 1138 में विश्राम कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से वन अमला सतर्क हो गया है और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं अत: वे जंगल से दूरी बनाए रखें। एक लोनर हाथी पहले से ही यहां मौजूद हैं। इन्हें मिलाकर कुदमुरा रेंज में सक्रिय हाथियों की संख्या 22 हो गई है। उधर कटघोरा वनमंडल में भी हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। यहां के केंदई, ऐतमानगर व जटगा रेंज में चार दर्जन से अधिक हाथी अलग-अलग झुंडों में विचरणरत हैं और ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। आक्रोशित ग्रामीण वन कर्मचारियों को भला-बुरा सुनाने के साथ ही मारपीट पर भी उतारू हो जा रहे हैं जिससे वनकर्मी काफी परेशान हैं। जानकारी के अनुसार 20 हाथियों का दल खुरूभाठा में मौजूद हैं जबकि 19 हाथी केंदई के लमना-चोड़धवा क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। खतरनाक लोनर का लोकेशन लालपुर में बता रहा है। वन अमला हाथियों की चौबीसों घंटे निगरानी में जुटा हुआ है। लगातार निगरानी की वजह से हाथियों के उत्पात में कुछ कमी आई है लेकिन बीच-बीच में निगरानी दल को चकमा देकर हाथी खेतों में पहुंचकर उत्पात मचा देते हैं।