छिंदवाड़ा, २९ जून
ग्राम घुडऩखापा निवासी सूर्यभान धुर्वे (45) अपने परिवार के साथ खेत में कपास की बोवनी करने गया थे, यहां लौटते वक्त सूर्यभान की पत्नी नोकिता (40) ने खेत की मेड़ पर लगे हरे साग की पत्ती तोडक़र लाए थे और रात को खाने में इसी की सब्जी बनाई थी। भोजन करने के बाद रात को अचानक बेटी योगिता को पेट दर्द के साथ उल्टी होने लगा। इसके साथ नौकिता को भी ऐसा ही होने लगा रात भर में दोनों को हालत बिगडऩे लगी। जिसके बाद रास्ते ने महिला ने दम तोड़ दिया। सुबह होने तक सूर्यभान और उसके दोनों बेटों की भी तबीयत खराब हो गई थी।
सुबह होते ही घटना कि जानकारी सूर्यभान ने अपने करीबी रिश्तेदार जयभान को दी। तो वह तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने योगिता को मृत घोषित कर दिया। नोकिता की गंभीर हालत देखकर कर उसे नागपुर रेफर कर दिया। लेकिन नागपुर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सूर्यभान और उसके दोनों पुत्र अविनाश (13) और आशीष (11) का इलाज पांढुर्णा सिविल अस्पताल में किया। बाद में उन्हें भी हालत नाजुक होने पर समय रहते ही नागपुर रेफर कर दिया गया।