कोलकाता, ११ जुलाई [एजेंसी]। बंगाल के 22 जिलों में से 19 जिलों के 696 बूथों पर पुनर्मतदान भी छिटपुट हिंसा के बीच सम्पन्न हुआ। आज सुबह से ही कई जगहों से हिंसा की खबरें आई और। आज शाम के 6 बजे तक 64.42त्न मतदान दर्ज किया गया है लेकिन वोट का प्रतिशत बढ़ भी सकता है कारण कई जगहों पर मतदान की प्रक्रिया जारी थी। तमाम केन्द्रों पर सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात रहें और खबर के लिखे जाने तक किसी भी जिले से भीषण व व्यापक गड़बड़ी की खबर नहीं मिली थी। बीरभूम, दक्षिण 24 परगना, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम बर्द्धमान में छिटपुट गड़बड़ी की खबर मिली है। वहीं मोयना में बमबाजी का आरोप है। तो नदिया में वोट देने आया एक मतदाता कतार में अचेत हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में आज तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को पीट-पीटकर मारने का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा है। मृतक की पहचान सिराजुल शेख (35) के तौर पर हुई है।इसके साथ ही मुर्शिदाबाद में चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।दक्षिण दिनाजपुरगंगारामपुर में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को घेर कर विरोध प्रदर्शन हुआ है। जबकि मुर्शिदाबाद जिले के बेडांगा में आज 34 देसी बम मिले हैं जिसे बरामद कर लिया गया। आज सोनारपुर में तृणमूल बूथ के कार्यकारी अध्यक्ष के घर पर हमले की घटना घटी। ऐसे में निर्विरोध जीते पंचायत सदस्य के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही डोमजूर के पास अंकुरहाटी में तृणमूल पंचायत समिति उम्मीदवार शेख सुल्ताना के घर और कार में कथित तौर पर तोडफ़ोड़ की गई। आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर लगा है। इधर मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके के बाजितपुर गांव के तृणमूल कार्यकर्ता मैदुल शेख की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को पंचायत चुनाव के दिन कांग्रेस के साथ झड़प में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आज दक्षिण 24 परगना स्थित जयनगर के कई बूथों पर दोबारा चुनाव के दौरान कैमरे से निगरानी नहीं किए जाने को लेकर हो हंगामा हुआ। नदिया जिले में तृणमूल पर बम और रिवाल्वर दिखाकर मतदाताओं को वोट देने से रोकने के आरोप के बाद बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। वहीं आज हुगली जिले के पांडुआ के सतघरिया प्राइमरी स्कूल बूथ नंबर 262 पर शांतिपूर्ण तरीके से दोबारा मतदान हुआ। मतदान के दिन इस बूथ पर मतपत्र पर उम्मीदवार का नाम गलत होने के कारण वोट रद्द घोषित कर दिया गया था। बहरहाल जो भी हो लेकिन मतदान के बाद पुनर्मतदान भी हो गया और आज (मंगलवार) भारी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। ००