
कोरबा। गर्मी का मौसम फायर सीजन शुरू होने से पहले कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के सभी गांव एवं मजरा-टोलों में जनजागरूकता अभियान रेंजर अभिषेक दुबे के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन स्थानों पर पहुंचकर ग्रामीणों को जंगल में आग न लगाने की सलाह दे रहे हैं तथा अग्नि के कारण वन्य जीवों एवं पेड़-पौधों को होने वाले नुकसान से उन्हें अवगत भी करा रहे हैं साथ ही वनों में आग लगने की स्थिति में तत्काल सूचना विभाग को देने की अपील कर रहे हैं। ज्ञात रहे गर्मी में महुआ तथा तेंदूपत्ता सीजन शुरू होने पर ग्रामीण पेड़ों के नीचे आग लगा देते हैं तो जंगल में फैलकर दावानल का रूप धारण कर लेता है जिससे पेड़-पौधों एवं वनोपज को भारी नुकसान होता है।