कोरबा। वन विभाग द्वारा हर साल मानसून के दौरान बड़े बड़े दावों के साथ पौधारोपण अभियान चलाया जाता है।विभाग द्वारा पौधारोपण करने के साथ ही कार्यक्रम आयोजित कर जनभागीदारी से पौधों का रोपण किया जाता है। किंतु देखरेख के अभाव में पौधारोपण के उद्देश्यों की पूर्ति नही हो पाती । यहां तक कि नर्सरी से पौधारोपण के लाए गए पौधे वन कर्मचारियों की लापरवाही व अकर्मण्यता के कारण कही भी फेंक दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा वनमंडल में कोरबा रामपुर मुख्य मार्ग में सडक़ के किनारे देखने को मिला जहां पौधों को रोपण के बजाय लावारिस फेंक दिया गया है। जिससे वह खराब हो रहा है। इससे विभाग के बड़े-बड़े नारों और दावों के साथ पौधारोपण अभियान की पोल खुल रही है।