श्योपुर, २३ दिसम्बर ।
कूनो राष्ट्रीय पार्क के बाड़े से जंगल में छोड़े गए अग्नि और वायु में से एक चीता श्योपुर के नजदीक रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। ढेंगदा के एक युवक ने मोबाइल फोन से चीते का वीडियो बनाया है, जो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित है। वीडियो सीएम राइज स्कूल के पीछे व नकचा बालाजी के पास लगे क्रेशर का बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं। उधर, वीडियो सामने आने के बाद नजदीकी देंगदा गांव के लोग दहशत में हैं।बता दें कि कूनो में 12 चीते और 12 शावक हैं। इनमें से अग्नि और वायु को चार दिसंबर को खुले जंगल में छोड़ा गया था। कूनो के जंगल में पिछले 18 दिन से खुले घूम रहे अग्नि और वायु में से किसी एक चीते की मौजूदगी जिस इलाके में दिख रही है, वह शहर से महज पांच किमी दूर है।रविवार की सुबह अमराल नदी के पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने चीते का वीडियो बनाया है। चीता कच्ची सडक़ पार करता नजर आ रहा है। सिंह परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि सुरक्षा कारणों से चीतों की लोकेशन शेयर नहीं कर सकते। अग्नि और वायु जंगल में हैं। ट्रैकिंग टीम चीते की निगरानी कर रही है।