कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष व अन्य पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्र जारी होने के बाद भी उसे अब भुगतान के लिए घुमाया जा रहा है। मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है। शासकीय धनराशि का गबन करने वालों की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। मामले की शिकायत रजगामार रोड इंडस्ट्रीय एरिया निवासी बेदराम चंद्राकर 30 वर्ष द्वारा की गई है। शिकायत में कहा गया है कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत श्यांग के जनपद पंचायत कोरबा में भारत भवन निर्माण कार्य वर्ष 2011-12 में राशि स्वीकृत किया था। उक्त कार्य को पूर्व में ग्राम पंचायत श्याग के सरपंच द्वारा किया गया था, किन्तु यह कार्य अपूर्ण था। जिसको पूर्ण करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा जीके मिश्रा, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 नंद कुमार कंवर, इंजीनियर संतोष नायक, ग्राम पंचायत सरपंच चरम सिंह राठिया, सचिव विनोद राठिया, रोजगार सहायक मुकेश कुमार सभी की सहमति व उनके कहने पर उसके द्वारा उक्त अपूर्ण निर्माण कार्य को 20 फरवरी 2021 से आरम्भ कर 15 फरवरी 2022 को पूर्ण कर लिया गया। उसके द्वारा कार्य पूर्ण करने के संबंध में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत श्याग ने कार्य पूर्ण करने संबंधी प्रमाण पत्र भी जारी किया है। उसके द्वारा भारत भवन निर्माण में किये गये कार्य की कुल लागत 6 लाख 72 हजार रूपये आया है। जिसमे से जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के द्वारा डेढ़ लाख व 1 लाख 20 हजार कुल राशि 2 लाख 72 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष बकाया राशि 4 लाख 2 हजार का भुगतान आज पर्यन्त तक नहीं किया गया। उसकेे द्वारा उक्त निर्माण कार्य का शेष भुगतान राशि प्राप्त करने हेतु जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत को बार-बार निवेदन किया, किन्तु आज पर्यन्त उन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। पंचायत सरपंच एवं सचिव को रकम के लिए बोलने पर उनके द्वारा कहा जा रहा है कि उन्होंने भारत भवन निमार्ण कार्य को पूर्ण कराने के लिए पूर्व में 14 अक्टूबर 2020 को 14वीं वित्त आयोग से एनडी फ्लाई ऐश ब्रिक्स करमंदी भैसमा प्रोपराइटर नंद कुमार कंवर जनपद उपाध्यक्ष को चालान क्रमांक एफ एफ सी/ 2020-21 के माध्यम से 2 लाख रूपए ऑनलाईन भारत भवन के नाम से भुगतान कर दिया है, जो ऑनलाईन में भी अंकित है। नंद कुमार कंवर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उक्त रकम उसके खाते में आने के बाद में अधूरे काम को पूर्ण कर लिया जाएगा, किंतु उक्त कार्य को नंद कुमार कवर ने पूरा नहीं किया। जबकि अधूरे कार्य को शिकायकर्ता के द्वारा पूर्ण किया गया है। अर्थात् नंद कुमार कंवर, जनपद उपा ने ग्राम पंचायत श्याग को भारत भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का झूठा आश्वासन देकर अपने खाते में शासन का 2 लाख रूपये आहरण कर शासन एवं पीडि़त के साथ धोखाधड़ी का कृत्य करते हुये राशि का गबन किया है।भुगतान करवा देंगे। कुछ दिनों के बाद उसने ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच से राशि का भुगतान करने को कहा तब उन्होंने कहा कि वे लोग जनपद सदस्य, उपाध्यक्ष नंद कुमार कंवर को 2 लाख रूपये का भुगतान कर चुके हैं। उक्त रकम को उनसे लेने कहा जा रहा है। जब नंदकुमार से भुगतान करने कहा गया तो वह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष होने का हवाला देते हुए कहा गया कि बकाया राशि पंचायत से भुगतान करवाया जाएगा।