जम्मू, ०५ जुलाई [एजेंसी]। जम्मू कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के 32 अधिकारी जल्द ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर में पदोन्नत होने जा रहे हैं। इस संदर्भ में चयन समिति की बैठक (एससीएम) इसी माह संभवत: 21 या 24 जुलाई को होगी। पदोन्नत होने वाले जेकेपीएस अधिकारी 1999 बैच के हैं। इन सभी को आईपीएस का एजीएमयूटी कैडर प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व 30 जुलाई 2021 को जेकेपीएस कैडर के 27 अधिकारियों को आइपीएस कैडर में पदोन्नत किया गया था।अधिकारियों ने बताया कि आइपीएस कैडर में पदोन्नत होने वाले जेकेपीएस अधिकारियों के संदर्भ में जम्मू कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय गृह मंत्रालय संबंधित औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर चुका है। जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय ने भी इस संदर्भ में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भी अपने पक्ष से अवगत करा दिया है। श्रीनगर में होने वाली एससीएम की बैठक में यूपीएससी और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधियों के अलावा जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव डा. अरुण कुमार मेहता, जम्मू कश्मीर गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह व जम्मू कश्मीर सरकार के प्रधान सचिव भाग लेंगे। अधिकारी ने बताया कि बीते दो वर्ष में यह दूसरा अवसर है जब जेकेपीएस कैडर के अधिकारियों को आइपीएस कैडर में पदोन्नत किया जा रहा है। इससे पूर्व 30 जुलाई 2021 को आईपीएस कैडर में पदोन्नत किए गए जेकेपीएस कैडर के 27 अधिकारियों में 14 सेवानिवृत्त हो चुके थे जबकि 13 सेवारत थे।किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस सेवा कैडर अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता व योग्यता के आधार पर आइपीएस कैडर में पदोन्नत करने की प्रक्रिया हर वर्ष उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर अपनाई जाती है। जम्मू कश्मीर में यह प्रक्रिया वर्ष 2010 के बाद से लटकी रही थी, क्योंकि जेकेपीएस कैडर के नियमित अधिकारियों और पदोन्नति के आधार पर जेकेपीएस कैडर के अधिकारियों के बीच अदालत में विवाद लंबित था, जिसे करीब तीन वर्ष पहले हल किया गया है। वर्ष 2021 में जेकेपीएस कैडर के 27 अधिकारियों को वर्ष 2010 से वर्ष 2014 तक के कोट के आधार पर आईपीएस में पदोन्नत किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिन 32 रिक्तियों के आधार पर जेकेपीएस कैडर के अधिकारियों को आइपीएस कैडर प्रदान किया जा रहा है। उनमें से आठ वर्ष 2015 के लिए हैं जबकि सात रिक्तियां वर्ष वर्ष 2018 की हैं। वर्ष 2017 और वर्ष 2019 के लिए पांच-पांच, वर्ष 2016 के लिए चार और तीन रिक्तियां वर्ष 2020 की हैं। ——————-