कटरा, २५ सितम्बर ।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को रियासी जिले में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जवान चुनावी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन के सडक़ से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आज दोपहर (मंगलवार) माहोर इलाके के सुदूर टक्सन-अंगडी गांव के पास हुई।अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने घटनास्थल से कॉन्स्टेबल ऐजाज खान और ड्राइवर जावेद अहमद के शव बरामद किए हैं। वहीं, वाहन को खाई से निकालने का कार्य जारी है। जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस दौरान केंद्रशासित प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां कर भी ली गई हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 3400 पोलिंग बूथ पर 13 हजार से अधिक कर्मचारी संभालेंगे मोर्चा।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 239 प्रत्याशी मैदान में है। पहले चरण में (18 सितंबर) 24 सीटों पर मतदान हुआ था। अब दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव होगा। इसके बाद 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।