शिवरीनारायण। माघी पूर्णिमा की पवित्र सांध्यकालीन बेला में शिवरीनारायण स्थित महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर चित्रोत्पला गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। यहां का पूरा वातावरण भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास से सराबोर हो गया। जय -जय भगीरथ नंदिनी, मुनि चय चकोर चंदिनी। नर- नाग विबुध वंदिनी। जय जह्नु बालिका। अर्थात हे भगीरथ नंदिनी, हे ऋषि मुनियों के मन का हरण करने वाली, हे नर -नाग एवं देवताओं के द्वारा बंदित, हे जह्नु की सुपुत्री आपकी जय हो, जय हो। इस वंदना से महाआरती के अवसर पर लोगों का मन भाव विभोर हो गया। महाआरती का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, जिलाधीश आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित सभी अतिथियों ने एक साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महा आरती करने वाले विप्रों का सम्मान
अतिथियों ने चित्रोत्पला गंगा आरती के लिए उपस्थित सभी विप्र जन का सम्मान शाल, श्रीफल, द्रव्य भेंट करके किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात माता चित्रोत्पला गंगा की धूप, कपूर, छोटी आरती और फिर महा आरती की गई। पूरा वातावरण शंख एवं डमरू की ध्वनि से गूंजायमान हो गया। ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता। जो नर तुमको ध्यता, मनवांछित फल पाता। गाकर लोगों ने माता चित्रोत्पला गंगा की आरती की।
रजत जयंती वर्ष
इस अवसर पर आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि- महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर चित्रोत्पला गंगा महा आरती का शुभारंभ 25 वर्ष पूर्व हुई थी, आज हम सभी रजत जयंती मना रहे हैं। महानदी न केवल छत्तीसगढ़ राज्य की अपितु उड़ीसा राज्य की भी जीवन रेखा है। यह हमें बहुत कुछ प्रदान करती है, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने उन लोगों का भी स्मरण किया जो 25 वर्ष पूर्व इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित थे। लोगों को मानस मर्मज्ञ योगेश शर्मा जी ने भी संबोधित किया।
चांपा सेवा संस्थान की प्रस्तुति
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में चांपा सेवा संस्थान के द्वारा मानो तो मैं गंगा मां हूं, ना मानो तो बहता पानी। जो स्वर्ग ने दी धरती को, मैं हूं प्यार की वही निशानी।। प्रस्तुत की गई इसे सुनकर लोगों का दिल भर आया?। उल्लेखनीय है कि चांपा सेवा संस्थान के द्वारा विगत सात वर्षों से माघी पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण धाम के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर चित्रोत्पला गंगा महाआरती प्रस्तुत की जा रही है। इस कार्यक्रम में उड़ीसा राज्य की सीमा के ग्राम दानसरा से आए हुए कीर्तन मंडली के सदस्यों ने उडिय़ा भाषा में तू ही माता गंगा, तू ही माता जमुना कीर्तन प्रस्तुत करके चित्रोत्पला गंगा का सत्कार किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य नागरिक गण
जिलाधीश की अर्धांगिनी श्रीमती छिकारा जी, बड़े मंदिर पुजारी परिवार से वीरेंद्र तिवारी, भागवताचार्य दिनेश दुबे, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर,एडिशनल एसपी जांजगीर, तहसीलदार, थाना प्रभारी, नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवरीनारायण, श्रीमती प्रीति देवी सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदिनी रजवाड़े, गोविंद कश्यप, समाजसेवी निरंजन लाल अग्रवाल, सुबोध शुक्ला, रायपुर से विजय पाली, रामकृष्ण पाली, जनपद सदस्य कमलेश सिंह,नगर पंचायत राहौद के पूर्व अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, डॉक्टर एन के साहू डॉक्टर, डॉक्टर सिसोदिया, अशोक शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, जगदीश यादव,ललन देवांगन, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्ण व हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
भगवान श्री शिवरीनारायण का दर्शन
महा आरती संपन्न होने के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं चांपा सेवा संस्थान के लोगों ने श्रद्धालु भक्तों सहित संपूर्ण जगत के स्वामी भगवान श्री शिवरीनारायण जी का दर्शन कर अपना जीवन धन्य बनाया।