कोरबा। कई कारणों से बर्बादी की भेंट चढ़ी कोरबा शहर की सडक़ों पर समस्याएं बढ़ी हुई हैं। कुछ दिनों से वायु प्रदूषण के साथ-साथ निर्मित गड्ढों ने लोगों को परेशान किया है। यह विषय सार्वजनिक होने पर प्रशासन और नगर निगम ने संज्ञान लिया। आज सुबह इन रास्तों पर जमीं और बिखरी डस्ट व बजरी को हटाने का काम किया गया।
लोगों को मुश्किलों से राहत कैसे मिले, इसके लिए अब कोशिश की जा रही है। मीडिया और दूसरे माध्यम से इस तरह की दिक्कतों को अधिकारियों की जानकारियों में लाया गया। सडक़ों की बदहाली का मामला बारिश के सीजन में खासतौर पर कोरबा में छाया हुआ है। बारिश में स्तरहीन सडक़ें टूटफूट का शिकार हुई। बारिश के थमने और मौसम के आंशिक रूप से खुलने पर यहां से उडऩे वाली डस्ट हर किसी के लिए सिरदर्द बनकर रह गई। दुकानों से लेकर मकानों में इसकी एंट्री होने से लोग परेशान हैं, जबकि आवाजाही करने में धूल का गुबार उडऩे से लोगों के टकराने से लेकर गिरने पडऩे का डर बना हुआ है। चौतरफा हो रही किरकिरी के बाद इस मामले का कुछ समाधान निकालने के लिए गंभीरता दिखाई गई। नगर निगम के कर्मियों ने आउट सोर्सिंग वाले मजदूरों को सफाई के काम पर लगाया। मुख्यमार्ग पीएचरोड बुधवारी, घंटाघर से लेकर क्षेत्र की सडक़ों की विशेष सफाई कराने के साथ वहां से उखड़ी हुई बजरी और डस्ट को हटाने की कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि इसके बाद बची हुई क्षतिग्रस्त सडक़ को समस्या से दूर रखने के लिए और लोगों को राहत देने के लिए तकनीकी प्रयास हो सकता है।