कोरबा। रंजना छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाने हेतु विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवाली के शाला प्रांगण में कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकला कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा,श्रीमती लता कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, गोविंद सिंह कंवर अध्यक्ष शिक्षा समिति जनपद पंचायत कटघोरा , रमेश कुमार अहीर अध्यक्ष बीज निगम बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, दीपक कुमार चंद्रा प्राचार्य जवाली उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चन कर किया गया तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवाली की छात्राएं कुमारी हेमलता एवं साथियों के साथ समवेत स्वर में छत्तीसगढ़ राज्य गीत का गायन किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप ने अपने स्वागत उद्बोधन में विकासखंड में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी; इस अवसर पर उन्होंने विकासखंड अंतर्गत बच्चों के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री कंवर ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है सभी बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षक समर्पण भाव से कार्य कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान दें, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए शासन द्वारा नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने बच्चों को आगे बढऩे हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान करते अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है। माननीया श्रीमती लता कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा एवं अध्यक्ष गोविंद कंवर ने अपने उद्बोधन में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों को स्वच्छ एवं उल्लासपूर्ण रोचक वातावरण में शाला के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का आग्रह शिक्षकों से किया तथा इस कार्य में पालकों एवं शाला विकास समिति को से शाला जुडक़र शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार करने में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस अवसर पर विभिन्न संकुल केंद्र से आए हुए कक्षा पहिली से छठवीं के नव प्रवेश बच्चों को फूल माला एवं तिलक लगाकर अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया तथा राज्य शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क गणवेश, निशुल्क पाठ्य पुस्तक ,अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया। कक्षा नौवीं के छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया। तत्पश्चात विकासखंड कटघोरा अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि के हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रंजना,प्राथमिक शाला मुढ़ाली के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर के एस तंवर प्राचार्य हाईस्कूल देवरी, राम नारायण सोनी प्राचार्य हाईस्कूल बरेली,जनपद सदस्य रूप सिंह बिंझवार ,वैशाखु राम यादव, श्रीमती संगीता बेलदार के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोले लाल यादव, सरपंच गण श्रीमती ममता मरकाम रंजना, श्रीमती संगीता कंवर जवाली, बसंत कुमार कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनारायण जगत प्रधान पाठक माध्यमिक शाला रंजना एवंसंतोष कुमार थवाईत व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवाली के द्वारा किया गया। इस गरिमामय प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल शैक्षणिक समन्वयक जयेश लकड़ा, वीरेंद्र कुमार पांडे, गोपाल पोर्ते , महेंद्र कुमार यादव, राजेश जांगड़े,जय शंकर दास, राम भुवन कंवर, लक्ष्मी शरण कोसले, अजय भवानी गोपाल के साथ समस्त शैक्षणिक समन्वय एवं प्रधान पाठकों, शिक्षकों का योगदान रहा कार्यक्रम में विभिन्न शालाओं के शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण एवं पालक अधिकाधिक संख्या उपस्थित रहे।