जांजगीर चांपा । जिले में पुलिसिंग का मजबूत करने के लिए कवायद शुरू हुई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में जांजगीर और सक्ती में नई पुलिस चौकी शुरू करने के लिए संबंध मैं जानकारी मांगी है। ऐसे में भविष्य में दोनों जिलों में नई पुलिस चौकी खुलने की संभावना बढ़ गई है।
दरअसल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध को कंट्रोल करने कवायद शुरू हो गई है। अपराध रोकने के लिए पुलिस ने अलग-अलग जगहों से प्रस्ताव भेजे 3 थे। अब उन जगहों के संबंध में विभिन्न न जानकारी मंगाई गई है। पुलिस मुख्यालय को से 26 दिसंबर को दोनों जिले के पुलिस के अधीक्षकों को इसका पत्र जारी कर उत नई-प्रस्तावित पुलिस चौकी के संबंध में एसपी से तीन बिंदु पर जानकारी मांगी है।
कोटमी सोनार में इसलिए है जरूरत
पुलिस चौकी खुलना इसलिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह बिलासपुर जिले के जयरामनगर से लगा हुआ है। इसके चलते अपराधी कोटमीसोनार क्षेत्र में आकर वारदात को अंजाम देते हैं और जब तक पुलिस को सूचना मिलती है, तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। वहीं कोटमीसोनार में क्रोकोडायल पार्क होने के कारण लोगों की भीड़ रहती है। गांव अकलतरा से करीब 12 किलोमीटर की दूर है। ऐसे में यहां चौकी खुल जाने से लोगों को तुरंत मदद मिल सकेगी।
मुख्यालय ने ये जानकारी मांगी
एसपी से प्रस्तावित नवीन पुलिस चौकी, मूल थाना व सीमावर्ती थाना-चौकी से दूरी, पिछले तीन साल में मूल थाना में घटित अपराधों की वार्षिक संख्या (वर्षवार) और मूल थाना से पृथक कर जिन क्षेत्रों से नवीन पुलिस चौकी प्रस्तावित किया है, इसकी जानकारी मांगी गई है। उन क्षेत्रों (प्रस्तावित नवीन पुलिस चौकी क्षेत्र) में पिछले 3 साल में हुए अपराधों की संख्या व प्रतिशत (वर्षवार) की जानकारी पुलिस मुख्यालय में भेजने को कहा है।
इन जगहों पर पुलिस चौकी खुलने की संभावना
मुख्यालय से जारी पत्र के अनुसार सक्ती में चार नई चौकी टुंड्री, मोहंदीकला, सिघरा, भोथिया के संबंध में जानकारी मांगी है तो वहीं जांजगीर में तीन नई चौकी के लिए बड़े मोहंदी, भैसों और कोटमीसोनार के संबंध में विभिन्न जानकारी मांगी गई है।