जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने डीईओ से मुलाकात कर जाति प्रमाण पत्र के नियमों के सरलीकरण की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र बनाने में शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें राजस्व विभाग का काम भी शिक्षकों को करना पड़ रहा है। कुछ तहसीलों में 50 फीसदी अपलोड किए गए दस्तावेज को संबंधित तहसीलदार द्वारा ‘देखा तक भी नहीं गया है और यह भी बताया गया है कि जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले शिक्षकों के कार्य स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि मिसल दस्तावेज पटवारी के माध्यम से ही प्राप्त होता है संबंधित विद्यालय व शिक्षक के हिस्से का कार्य केवल फार्म भरकर अपलोड करना है छात्र-छात्रा के पालक व राजस्व विभाग यदि समय पर दस्तावेज उपलब्ध कराते हैं तो शिक्षक उसे अपलोड कर रहे हैं परंतु पालक व राजस्व क काम को नोडल शिक्षक कैसे कर सकते हैं। शिक्षक को दस्तावेज नहीं मिल रहा है । इस संबंध में कलेक्टर के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ परिहार, सचिव मनहरण थवाईत, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धन्य कुमार पांडे, राजेंद्र जायसवाल, रविंद्र द्विवेदी, सिद्धार्थ , सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार राठौर, हरीश गोपाल, दिनेश तिवारी, दिलीप भारती, आशीष सिंह शामिल थे।