कांकेर।’ छत्तीसगढ़ के कांकेर में जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के ही 7 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग बाड़ी में इमली के पेड़ के नीचे सोया हुआ था, इसी दौरान आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया।घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के मंडानार गांव का है। मृतक गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।