नईदिल्ली, 02 अप्रैल । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ यौन उत्पीडन के मामले में जेएनयू ने जांच शुरू कर दी है। आरोप हैं कि जेएनयू के दो पूर्व छात्रों समेत चार लोगों ने उसका यौन उत्पीडन किया है।वाम नेतृत्व वाले जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि आरोपित एबीवीपी से जुड़े हुए हैं। हालांकि आरोपों का एबीवीपी ने खंडन किया है साथ ही इस मामले में उन्हें फंसाने की बात कही है। चीफ प्रोक्टर कार्यालय को इस संबंध में 31 मार्च को शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार शिकायकर्ता और उसका मित्र देर रात करीब दो बजे जेएनयू रिंग रोड के पास टहल रहे थे तभी यह कथित घटना हुई। शिकायत के अनुसार दो पूर्व छात्रों समेत चार लोगों ने कार से उनका पीछा किया और उनका यौन उत्पीडऩ किया।