कोरबा। मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। जेसी आस्थाओं की इन्ही उक्त पंक्तियों को साकार करते हुए जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा दिनांक रविवार को बिलासा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक मेगा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम पाम माल में कराया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर को मूर्त रूप देने हेतु विगत एक सप्ताह से जनता के बीच जन जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षण कैंप शहर के कोरबा कंप्यूटर कौलेज एवं एमसीएमआईटी कॉलेज में लगभग 300 बच्चों के बीच कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर से प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. प्रिंस जैन ने फीता काटकर किया एवं उन्होंने स्वयं भी इस शिविर में रक्तदान दिया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा कुल 56 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमे कुछ दुर्लभ रक्त ग्रुप जैसे ए नेगेटिव एवं बी नेगेटिव का भी दान किया गया एवं इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर के बीच थेलेशिमिया से पीडि़त 5 साल की बच्ची हेतु विशिष्ठ ब्लडग्रुप एबी प्लस की तत्काल आवश्यकता आई जिसे जेसीआई के सदस्य जेसी कपिल विश्वकर्मा ने तत्काल रक्तदान कर पूरा किया। बिलासा ब्लड बैंक ने भी पूजा साहू के नेतृत्व में उनकी टीम ने सुबह दस बजे से लगातार रक्तदान में सहायता प्रदान की। कार्यक्रम का समापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं पाम मॉल के संचालक दिनेश मोदी ने पूरी जेसीआई की टीम को ऐसे समाज सेवी कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी साथ ही कहा कि जेसीआई कोरबा सेंट्रल लगातार समाज सेवी कार्यक्रमों में अग्रणी संस्था रही है तथा भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देते रहने हेतु जेसीआई की युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम निर्देशक निस्चल टमकोरिया, उपाध्यक्ष प्रियम अग्रवाल, सचिव सीए अंकित अग्रवाल, एलजीबी सदस्य आयुष अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, अतुल सतपथी, दीपक केवट, अक्षत अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, नितेश मोदी, सीए टी. एन. बजाज, मोहित सिंघल, हर्ष गुप्ता ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के बीच जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष ई. राज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, आनंद रायकवार, मोहित खटोर, आशीष टमकोरिया, अंकित केडिया, अंकित टमकोरिया, सनी मित्तल, उत्कर्ष अग्रवाल एवं लीजेंड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सुरेश चावलानी एवं लिजेंड सदस्य विजय केडिया, घनश्याम सिंघल ने कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन किया। जेसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल एवं पूरा जेसीआई परिवार सभी रक्तदाताओ, बिलासा ब्लड बैंक एवं पाम मॉल का धन्यवाद किया। आभार प्रदर्शन सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने किया।