
जांजगीर। गुरुवार की देर शाम भैंसदा दशगात्र में शामिल होकर घर लौटते समय बाइक सामने से आ रहे जेसीबी से टकरा गई। इस दुर्घटना से एक युवक मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को इलाज बिलासपुर में जारी है। जानकारी के अनुसार खोखरा निवासी रामसनेही सूर्यवंशी के ससुराल में गुरुवार को दशगात्र कार्यक्रम था। गुरुवार की दोपहर वह अपने बड़े भाई तुलाराम सूर्यवंशी के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने भैंसदा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे।
लौटते समय रात लगभग 9 बजे खोखरा मक्तिधाम के पास जांजगीर की ओर रहे जेसीबी का उनकी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई और दोनों बाइक से नीचे गिर गए, इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।