जांजगीर । ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर मे 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन रखा गया । जिसमे स्कूल के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव तथा पालकों ने विद्यालय परिसर मे बच्चो द्वारा लगाए गए विविध खान – पान एवं मनोरंजन स्टाल का माँ सरस्वती और माँ भारती के छायाचित्र पर धूप-दीप से पूजन कर शुभारंभ किया । आनंद मेला में विद्यालयीन छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के छोटे और मझोले सुसज्जित स्टाल लगाए गए। बच्चे इसमे खूब ब्यापारिक गुण और कुशलता , अपने आप कैसे दुकान को संचालित करना है यह सब कार्य करते दिखे । बच्चो द्वारा लगाए गए स्टाल मे मुख्य रूप से गोलगप्पे का स्टाल, कटोरी चाट , कटलेट ,स्प्रिंग रोल , झालमुडी, कचौडी, चनाचरपटी, छत्तीसगढी व्यंजन फरा ,गुलगुला, भजिया, अप्पे , फ्रेंच फ्राई , कोलड्रींक्स , वेज पकौडा , नड्डा चाट , जरई चना , साबूदाना बड़ा , आइसक्रीम, जलेबी , ओरियो मिठाई , मेगी , मिर्ची भजिया, समोसा , चाट , तंदूरी समोसा , मोमोस , फन गेम मे रिंग थ्रो , पानी मे सिक्का डालना , बिन्दी लगाओ , कलर बाटल निकालिए , आदि स्टाल आकर्षक थे । प्राचार्य डॉ सुरेश यादव एवं पालकों ने स्टालो का निरीक्षण करते हुए ब्यंजनो का आनंद लिया ।आनंद मेले का विशेष आकर्षण भाग्य शाली कूपन का स्टाल रहा । जिसका ड्रा आनंद मेला के समापन के अवसर पर निकाला गया और कूपन क्रमांक 1486 , प्रतीक गुरनानी माता कोमल गुरनानी भाग्यशाली विजेता रहे । जिसकी राशि 1500 रूपये प्राचार्य के करकमलो से प्रदान किया गया। आनंद मेले मे बच्चो के साथ साथ उनके पालक तथा भूतपूर्व छात्र – छात्राएं भी बड़ी तादाद मे विद्यालय परिसर मे आए और बच्चो का उत्साहवर्धन किया तथा व्यंजनों का लुफ्त उठाए। बच्चे अपने स्टाल के अलावा दूसरे के स्टाल मे जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसो के हिसाब- किताब और अपने सामान की देखरेख करते हुए व्यापारिक ज्ञान प्राप्त किए । विद्यालयीन शिक्षक – शिक्षिकाए उनके साथ पूरे समय सहयोग के लिए बने रहे । प्राचार्य ने बच्चो का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि आनंद मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चो मे टीमवर्क , मेनेजमेंट , लाभ – हानि ,व्यवहार कुशलता , अनुशासन आदि को विकसित करना है । आनंद मेला में कमलेश यादव , अमित यादव , केशरी शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा तिवारी , सहायक प्राध्यापिका स्वाती कश्यप , श्रीमती आशा तिवारी , जितेंद्र तिवारी , ज्ञानोदय शिक्षा महाविद्यालय से डॉ हेमा तिवारी , श्रीमती चंचला मिश्रा , तरूणा यादव , अमित उपाध्याय उपस्थित रहे। केशरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी से प्राचार्य श्री रितेश पटेल ,चंद्रभूषण कश्यप ,चंद्रशेखर उपस्थित रहे। आनंद मेला में श्रीमती अर्चना यादव ,श्रीमती अन्जू नीलिमा साव , श्रीमती सुकन्या सिंह ठाकुर , राजकुमार ताम्रकार , रामकृष्ण सोनवान विशेष रूप से उपस्थित रहे । ज्ञानोदय शिक्षा महाविद्यालय ,केशरी शिक्षा महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षार्थियो तथा केशरी एवं त्रिवेणी फार्मेसी के छात्र – छात्राओं ने भी आनंद मेले मे व्यंजनों एवं फन गेम का लुफ्त उठाया । इस आयोजन मे संचालन की भूमिका मूलचन्द साव ने निभाई। इस आयोजन को सफल बनाने मे पुष्पेन्द्र राजनाथ, प्रिया कोसरे , मूलचन्द साव ,मनहरण सूर्या , सुभाष खूंटे , ज्योतिरादित्य सिंह , कृष्णा सूर्या , मनोज यादव , चन्द्रहासिनी , दामिनी कश्यप , विनोद बरेठ , किरण यादव , सुमन यादव , विजेता चौहान , पूजा कटकवार , सपना श्रीवास , मीना यादव , सौरभ मिश्रा , संकुतला बरेठ , प्रतिभा यादव , भगवती जगत , राहुल कौशिक , लखेश्वर खरे , राकेश पठारे , हेमन्त ढीमर , मधु यादव , उमा श्रीवास , शांतिका राठौर , प्रशांत , दीपक एवं समस्त पालको तथा भूतपूर्व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा ।