सीतापुर। शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित रानी ज्वेलर्स में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोला। इस दौरान चोरों ने ग्रिल एवं शटर को तोडक़र दुकान में रखा कीमती सामान पार कर दिया। चोरों द्वारा पार किए गए सामान की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विदित हो कि मंगलवार देर रात शहर में नेशनल हाईवे से सटे रानी ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोल दिया।चोरों ने ज्वेलरी के जिस दुकान पर धावा बोला था। वह दुकान लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से दस कदम की दूरी पर स्थित है।राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से रात भर सडक़ पर गाडिय़ों का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी चोरों ने बड़े दुस्साहस के साथ ज्वेलरी के दुकान पर धावा बोला।इस दौरान चोरों ने पहले दुकान के बाहर लगे सभी सीसी टीवी कैमरे का कनेक्शन काटा।उसके बाद ग्रिल एवं शटर को तोडक़र चोर अंदर घुसे।जहाँ उन्होंने शो-केस में रखा कीमती आभूषण पार कर दिया। चोरों द्वारा दुकान से कितने का सामान पार किया गया है।इस बारे में कोई ठोस जानकारी नही मिल पाई है। एक अनुमान के मुताबिक चोरों द्वारा पार किए गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही हैं।इस घटना के बाद दुकान संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।इस बीच अंबिकापुर से क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गई थी। चोरों ने जिस अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसे देखते हुए पुलिस ने चोरी का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलवा लिया था।सूचना के बाद काफी विलंब से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान दुकान खुलते ही डॉग स्क्वॉयड की टीम पहले अंदर गई। वहां से बाहर निकलने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम स्टेडियम का चक्कर लगाकर खड़ी हो गई।इस बीच पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने पूरे दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान के शोकेस में रखा कीमती सामान गायब मिला।इसके अलावा सुधार के लिए आया सोने के गहने भी गायब मिले।एक अनुमान के मुताबिक चोरों द्वारा पार किये गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई।जिसकी जांच की जा रही है।