नईदिल्ली, ११ अप्रैल । कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को निशाना बनाते हुए भाजपा के उसे मुस्लिम लीग की छाप कहने पर पार्टी सांसद राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ दल को करार जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की झलक देखने वाली भाजपा यह जान ले कि विभिन्न राजनीतिक मंचों से बार-बार झूठ बोलने से इतिहास नहीं बदलेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक्स पर हिंदी में पोस्ट करते हुए कहा, इतिहास गवाह है कि कौन देशभक्त था और किसने गद्दारी की है। भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एकतरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को एकजुट रखा है और दूसरी तरफ वह हैं जो हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं। इतिहास गवाह है कि किसने देश को बांटने वाली ताकतों से हाथ मिला लिया था और किसने देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा हुआ। जब कांग्रेस नेताओं से जेलों को भरा जा रहा था तो राज्यों में चल रही सरकारों को किन ताकतों ने देश को बांटने के लिए प्रेरित किया। राहुल गांधी ने यह पलटवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बार-बार के हमलों के हमलों के बाद किया है। मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की छाप रखता है। कांग्रेस ने इसके बाद इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है।