कोलकाता। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य के पंचायत चुनावों में हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को अप्रिय और असंवेदनशील करार दिया और हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति बहाल करने में उनके मंत्रालय की भूमिका पर हैरानी जताई। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हिंसा में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति दया दिखाने के बजाय भाजपा नेता वोट प्रतिशत को लेकर इतरा रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को कहा था कि खून-खराबे वाली हिंसा भी भाजपा को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी।ओ ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी, आपकी ओर से कितना अरुचिकर और असंवेदनशील बयान दिया गया है। आप कितना नीचे जा सकते हैं? गृह मंत्री के रूप में आपके पास लोगों की रक्षा करने और राष्ट्र को शांति में रखने की जिम्मेदारी है। शोकाकुल परिवारों के प्रति दया दिखाने के बजाय आप (फर्जी) वोट प्रतिशत की राजनीति पर गर्व कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।