कोरबा। कोरबा जिले के रजकम्मा मदनपुर एनएच 130  के टोल प्लाजा में कर वसूली के नियमों पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए टोल प्लाजा को ही उस स्थान से हटाने की मांग पर अड़े, कहा कि नियम विरूद्ध तरीके से उनसे टैक्स लिया जा रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद निराकरण नहीं करने के कारण 1 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने कि बात कही।
रजकम्मा मदनपुर टोल प्लाजा के कर वसूली को लेकर ग्रामीणों द्वारा 1 जुलाई को करने वाले धरना प्रदर्शन के मामले मे कोरबा प्रशासन के द्वारा धरना व विरोध प्रदर्शन नहीं करने के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों कि कटघोरा अनुविभागीय कार्यालय के सभा कक्ष मे बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सरोज महिलांगे, तहसीलदार कटघोरा भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, एनएचआई के अधिकारी, ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक मे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांग रखी कि राजकम्मा टोल प्लाजा में आने वाले नजदीकी ग्रामीणों के वाहन का मासिक पास बनायें वही 2 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले वाहन को निशुल्क किया जाए उक्त मांगो को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी, वही प्रशासन व नेशनल हाइवे प्राधिकरण विभाग के अधिकारीयों ने कुछ शर्तो को तो मानी लेकिन कुछ शर्ते नियम के विरुद्ध होने के कारण सहमति नहीं जताई, वही ग्रामीणों ने उक्त मांगो को पूरा करने को लेकर 1 जुलाई को राजकम्मा टोल प्लाजा के पास शांति पूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने कि बात कही।