
खतौली/मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में यूपी पुलिस के मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। हादसे की बाबत सिपाही के स्वजन को सूचना दी गई है। जनपद बागपत में थाना छपरौली के गांव हैवा निवासी अनुज शर्मा पुत्र जय भगवान शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी थे। वर्तमान उनकी तैनाती पुलिस महा निरीक्षक मेरठ जोन के कार्यालय से संबद्ध थे। देर रात को कार में सवार हो कर वह मुजफ्फरनगर से मेरठ लौट रहे थे। खतौली थाना के भैंसी कट के निकट दिल्ली देहरादून हाईवे पर वीर दा ढाबा ने निकट मुख्य आरक्षण की कर और अनियंत्रित हो गई, जो आगे चल रहे ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में मुख्य आरक्षी अनुज शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल खतौली पुलिस ने पल्लवपुरम स्थित प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मुख्य आरक्षी की मौत हो गई।
























