जांजगीर-चांपा। चांपा रेल्वे स्टेशन से गांजा बरामद चांपा आरपीएफ विशाखापट्टनम अमृतसर से जाने वाली ट्रेन चांपा प्लेटफार्म नंबर 2 पर शाम 6:00 बजे विशाखापट्टनम ट्रैन छूटने लगा तो प्लेटफार्म पर कुछ लोग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलते ट्रेन में एक बैग में रखा हुआ 22 किलो गांजा रखा जा रहा था तो आफ में ड्यूटी कर रहे हैं आरपीएफ स्टाफ को देखकर सामान छोडक़र भागने लगा तो आरपीएफ सामान को पकड़ के साइट पर रखकर जांच की तो पता चला कि उसके अंदर रखा हुआ सामान गांजा था लगभग 22 किलो था तब पूरे स्टाफ आरपीएफ स्टाफ उसे व्यक्ति को ढूंढने लगे तो उसका पता नहीं चला इसकी आगे की कार्रवाई आरपीएफ कार्यवाही करके जीआरपी को सपोर्ट करने की प्रक्रिया कर रही है योगदान आरपीएफ थाना प्रभारी पी तिवारी,सी डीके हरबंस, असी आर के चंद्र प्रधानारक्षक एसके साहू नरेंद्र कुमार और पूरे आफ स्टाफ आरपीएफ का योगदान रहा।