मानिकपुर में शिकायत कराई युवक ने
कोरबा। भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर निश्चित प्रक्रिया अपनाई जाती है और इसके अंतर्गत पात्र लोगों को इसका लाभ दिया जाता है। इसके बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में ठग सकरी हो गए हैं जो लोगों को फसाने में लगे हैं। कोरबा के मुदापार निवासी संतोष के पास यूपी के अज्ञात नंबर से फोन आया और प्रधानमंत्री आवास मिलने का लालच देकर 15 हजार रुपयों की मांग की गई। व्यक्ति द्वारा पूछताछ करने पर गाली गलौच की गई। इस बारे में पीडि़त व्यक्ति के द्वारा मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर संज्ञान लेने की बात कही गई।
पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन ठगी के मामले काफी बढ़ गए है। कई लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी गाड़ी कमाई गंवा बैठते हैं,तो कई लोग बच भी जाते हैं। नगरनिगम के वार्ड संख्या मुड़ापार निवासी संतोष नामक व्यक्ति के साथ भी हुआ। संतोष यूपी के अज्ञात नंबर से फोन आया और अटल आवास में मकान निकलने का झांस देकर 15 हजार रुपयों की मांग की गई। संतोष ने मकान मिलने की पूरी प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की। तब उसके द्वारा गाली गलौच की गई और खुद को पुलिस वाला बताया गया। संतोष बिना देर किए सीधे मानिकपुर चैकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत की।
लगातर हो रही ऑनलाईन ठगी के संबंध में जन जागरुकता अभियान चलाए जाने का ही नतीजा है,कि संतोष ठगी का शिकर होने से बच गया। संतोष की तरह सभी को जागरुक रहने की जरुरत है ताकी वे ठगी का शिकार न हो सके।
लगातार जारी है जागरूकता
पुलिस और वित्तीय संस्थाओं के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की घटना से लोगों को सावधान करने और बढ़ाने के लिए जतन किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्यक्ष रूप से नोटिस लगाने के साथ कई प्लेटफार्म पर लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत लोगों को बताया जा रहा है कि उन्हें अज्ञात नंबर से आने वाले मोबाइल कॉल को रिसीव नहीं करना है और दूसरे स्तर से प्राप्त लिंक को एंटरटेन करने से बचाना है। बताया जा रहा है कि वित्तीय संस्थाएं कभी भी अपने ग्राहकों से उनके बैंक खातों के साथ-साथ अन्य योजना के बारे में किसी प्रकार की गोपनीय जानकारी नहीं मांगती। इसलिए अगर ऐसा कोई कॉल आता है तो उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। लोगों को इस बात की जानकारी भी जा रही है कि समय-समय पर अपने एटीएम कार्ड के पासवर्ड बदलते रहे और वित्तीय लेनदेन करने के दौरान पूरी गोपनीयता की बरती जाए। ऐसा करने से आप अप्रत्याशित घटनाओं से बच सकते हैं।