गुरूग्राम, ३1 जुलाई ।
हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर राजस्थान के बालेश्वर धाम जा रहे तीन कांवडिय़ों को खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र के रामपुरा फ्लाइओवर के पास पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक कांवडिय़े की मौत हो गई, जब दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। वहीं कांवडिय़ों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। खेडक़ीदौला थाना पुलिस व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। राजस्थान का कांवडिय़ों का एक जत्था डांक कांवड़ लेकर हरिद्वार से वापस जा रहा था। बुधवार सुबह चार बजे खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र के रामपुरा फ्लाइओवर के पास जब जत्थे के लोग पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कांवडिय़ों की बाइक में टक्कर मार दी। इस पर कांवडिय़े अभिषेक मीना, हेमंत मीना और योगेश सवार थे। गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। कांवडिय़ों के मुताबिक ट्रक मिट्टी से भरा था और ओवरलोड था। उन्होंने चालक के नशे में होने का भी आरोप लगाया। घटना के बाद कांवडिय़ों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। थाना पुलिस ने समझाकर लोगों को हाईवे से हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी।