जांजगीर चापा। दिल्ली पब्लिक स्कूल खेल परिसर में प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी 5 नवंबर को वार्षिक खेल महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विनय गढ़वाल के प्रति शाब्दिक स्वागत विद्यालय के शिक्षक एल. एन. मिश्रा ने किया। राजकीय स्वागत गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति विद्यालय के संगीत शिक्षक सुभाष चन्द्र यादव एवं नृत्य शिक्षक सोनू कुमार के निर्देशन में विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के चारों हाउसेस पृथ्वी, अग्नि, वायु एवं आकाश का निरीक्षण किया गया एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर विद्यालय मैदान में ध्वजारोहण किया गया। प्रत्येक हाउस ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन पूरे सम्मान के साथ करते हुए ध्वज को. सलामी दी। खेल में अनुशासन एवं सौहाद्र्र की अक्षुण्णता एवं गरिमा के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। इसी भावना के साथ मुख्य अतिथि ने वार्षिक खेल महोत्सव के प्रारंभ होने की
घोषणा की। विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसमें 100 मीटर रेस सीनियर बॉयस, 4म100 मीटर रिले रेस जूनियर बॉयस, 200 मीटर रेस जूनियर गल्र्स, 4म200 मीटर रिले रेस सीनियर बॉयस एवं गल्र्स, 400 मीटर रेस सीनियर बॉयस, वाटर ड्रॉप रेस सीनियर गल्र्स आदि प्रतियोगिताएँ शामिल थे। वाटर ड्रॉप रेस शिक्षिका वर्ग में मासूम बेहेरा, रितु दुबे, भावना तिवारी एवं 100 मीटर रेस शिक्षक वर्ग में सुमन मंडल, मनोज बगड़वाल एवं प्रिंस रॉय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं निरीक्षण विद्यालय के क्रीड़ा विभाग शिक्षक प्रिंस राज सिंह, सहयोगी शिक्षिका दिव्या कश्यप एवं समस्त शिक्षकगण के दिशा निर्देशन में किया गया।
सभी हाउसेस में प्रथम स्थान पृथ्वी हाउस, द्वितीय स्थान अग्नि हाउस एवं तृतीय स्थान आकाश हाउस को प्राप्त हुआ। वेदिका चन्द्रा आकाश हाउस एवं मुजाहिद रज्जा अग्नि हाउस को सब जूनियर, बालक एवं बालिका वर्ग, अनिकेत खलखो आकाश हाउस एवं श्रेया पटेल आकाश हाउस को जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग, देवांशी तारेन्द्र पृथ्वी हाउस एवं विक्रम सिंह वायु हाउस को मिडिल बालक एवं बालिका वर्ग तथा भावेश अहीर पृथ्वी हाउस एवं अरिशा खलखो वायु हाउस को बालक तथा बालिका सीनियर ग्रुप का बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। संचालन शिक्षक लोकेश गाबा एवं अतिथियों के प्रति आभार शिक्षिका मासूम बेहेरा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।