चांपा। नगर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ तथा जिले के सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही. के अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ में अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। उन्हें यह दायित्व छ.ग. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अनुशंसा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुमोदन से प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता नें 8 जुलाई को जारी एक नियुक्ति पत्र के माध्यम से सौंपा है। डॉ. गुप्ता ने जारी नियुक्ति पत्र ने कहा है कि डॉ. व्ही. के अग्रवाल अपने सामाजिक और स्वास्थ्य दायरे मे कांग्रेस की नीति के अनुरूप सक्रिय रहते हुए प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करेंगे। अपनी नियुक्ति पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जवाबदारी सौपी है उसके निर्वहन के लिए वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. अग्रवाल वर्ष 2005-06 में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रह चुके है। वे करीब तीन दशकों से भी अधिक समय से समाजसेवी अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस इंटरनेशनल से जुड़े रह कर समाजसेवी कार्यों को अंजाम दे रहे है। वर्तमान में वे विगत चार वर्षो से लायंस क्लब शिक्षण समिति के लगतार चेयरमेन पद का दायित्व भी कुशलतापूर्वक निभा रहे है। डॉ. व्ही. के अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किये जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता नागेन्द्र गुप्ता, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन सहित अनेक कांग्रेसजन ने हर्ष व्यक्त किया है।