चिरमिरी। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सहायता कियोस्क कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह गुरुंग के नेतृत्व में आज मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉ0विनय जायसवाल को प्रनिधिमंडल ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया । कियोस्क ऑपरेटर संघ जिले में संचालित डॉ0 खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना/आयुष्मान भारत योजना को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। विगत 8 वर्षों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो में अपनी सेवाओं के माध्यम से जनता को इस योजना लाभ दिलवा रहे है । छत्तीसगढ़ के जिलों में कार्यरत कियोस्क ऑपरेटर अभी थर्ड पार्टी कंपनी के माध्यम से कार्यरत है । इनकी मांग है कि जिस तरह से इनको जिलों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना कार्य लिया जाता है उसके एवज में कंपनी इन्हें प्रतिमाह उतना वेतन भुगतान नही किया जाता हैं। साथ कि कंपनी के अंडर में कार्य से निकाले जाने का डर हमेशा बना रहता हैं। ज्ञापन के माध्यम से इनकी प्रमुख मांग है कि इन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट नोडल एजेंसी (एस0एन0ए0) में समायोजित कर स्थायीकरण करते हुए संविदा आधार पर मासिक वेतन भुगतान किया जाए। जिलों में कार्यरत कियोस्क ऑपरेटर का मानो इन सारी योजनाओं की रीढ़ की हड्डी है। जिसके बदौलत राज्य सरकार की स्वास्थ्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इनके माध्यम से किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शासन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जल्द ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के समक्ष रख पूरा करने हेतु आश्वस्त किया।