भुवनेश्वर 16 जुलाई [एजेंसी]।
ओडिशा पुलिस की एसटीएफ ने ढेंकनाल जिल के कई इलाकों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान भारी विस्फोटकों के साथ-साथ पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, ओडिशा में आठ साल पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। ओडिशा सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। ओडिशा पुलिस ने बताया कि ढेंकनाल जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक पाए जाने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोटक का इस्तेमाल अवैध पत्थर खनन में किया जाता था।
ओडिशा एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर जिले के रसोल, बालिमी और मोटुगांव इलाके में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने काफी सामान जब्त करने के साथ-सात कई गिरफ्तारियां भी की। एसटीएफ ने 200 डेटोनेटर, 75 जिलेटिन और 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ-साथ ड्रिल मशीन, कंप्रेशर और ट्रक जब्त किए हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।