विजयवाड़ा, १० अगस्त । विजयवाड़ा, तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में बुधवार की शाम आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बजने लगा, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया और ट्रेन को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। तिरुपति से सिकंदराबाद जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बुधवार को एक अनधिकृत यात्री द्वारा शौचालय में धूम्रपान करने की वजह से आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बजने लगा। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई। दक्षिण मध्य रेलवे जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने कहा,एक अनधिकृत यात्री तिरुपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद यात्री ने शौचालय में धूम्रपान किया, जिसकी वजह से शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया।बता दें कि अलार्म बजने के बाद एयरोसोल अग्निशामक ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं छोडऩा शुरू कर दिया, जिसके चलते उस डिब्बे के यात्री घबरा गए। हालांकि, कोच के भीतर मौजूद एक आपतकालीन फोन कनेक्शन के जरिए ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसकी वजह से ट्रेन लगभग पांच बजे के मनुबोलू में रुक गई।बयान के मुताबिक, रेलवे पुलिस अलार्म बजने की घटना को दुर्घटना समझकर आग बुझाने वाले यंत्र के साथ डिब्बे में दाखिल हुई और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को निकालने के लिए उसकी खिड़की तोड़ दी।हालांकि, बाद में अनधिकृत यात्री को रेलवे पुलिस ने नेल्लोर में हिरासत में ले लिया और ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई।