
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र में नियोजित एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा स्थित मकान पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले में कारण अज्ञात है। पुलिस ने जांच करने की बात कही है।
मृतक नागराज बिंझवार का शव उसके ही घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसके पिता की मृत्यु दो वर्ष पहले हो गई थी जो एसईसीएल कंपनी में कर्मचारी थे। कंपनी के नियम के अंतर्गत कर्मचारी के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है, वह भी समयसीमा के अंदर। पिता की मृत्यु के बाद मृतक नागराज ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए संबंधित प्रक्रियाएं पूरी की थी और तब से वह लगातार चक्कर काट रहा था। नागराज को तीन माह पूर्व ही एसईसीएल की रजगामार परियोजना में नौकरी मिली थी। उक्तानुसार वह अंडरग्राउंड माइंस में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बांकीमोंगरा पुलिस ने बताया,कि बीती रात नागराज खाना खाकर घर पर सो गया था। सुबह सुबह जब वह नहीं उठा तब परिजन घर के भीतर घुसे जहां उसका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि मृतक शराब पीने का आदी था,जिसके कारण उसका काफी उधार भी हो गया था। बहरहाल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।


















