कोरबा। नौतपा के बाद तापमान का पारा गिरा है। जिससे लोगों ने आंशिक राहत महसूस की है। शाम के बाद अचानक मौसम बदला। तेज अंधड़ चलने लगी, जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं। वहीं पाली क्षेत्र में विद्युत पोल धराशायी हो गए। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में घंटो बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही।
नगर पंचायत पाली और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान के साथ तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जिससे कई पेड़ उखड़ गए तो बिजली के खंबे भी धराशायी हो गए। बिजली व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। चौहान पेट्रोल पंप के सामने मुख्य मार्ग पर 11 केवी बिजली खंभा झुक गया और बिजली के तार टूट कर सडक़ पर गिर गए। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी आंधी तूफान से कई स्थानों में फाल्ट आ गया। जिससे शहर में लगभग एक से दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद भी बिजली की आवाजाही का सिलसिला बना रहा। ग्रामीण इलाकों में देर रात तक आपूर्ति व्यवस्था सुधर नहीं सकी थी। जिससे लोगों को परेशानी हुई।