लखनऊ, ०१ जुलाई [एजेंसी]। उत्तर प्रदेश में दस नवसृजति थानों में 324 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। गृह विभाग ने नवीन थानों के लिए 324 पदों के सृजन का आदेश जारी किया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि गाजीपुर मे नवीन थाना रामपुर माझा, पुलिस कमिश्नरेट आगरा में नवीन थाना बमरौली कटारा, ट्रांस-यमुना व किरावली, लखीमपुर खीरी में नवीन थाना शारदानगर व खमरिया, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में नवीन थाना अरौल, पीलीभीत में नवीन थाना करेली, महाराजगंज में नवीन थाना भिटौली तथा श्रावस्ती में नवीन थाना हरदत्त नगर गिरंट के लिए कुल 324 पदों का सृजन किया गया है।गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने बताया कि थाना रामपुर माझा व ट्रांस-यमुना के लिए एक-एक निरीक्षक नागरिक पुलिस, दो-दो उपनिरीक्षक, नौ-नौ मुख्य आरक्षी, तीन-तीन कंप्यूटर आपरेटर, आरक्षी के पंद्रह-पंद्रह, आरक्षी चालक के दो-दो तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन-तीन पद सृजति किए गए हैं।इसके अलावा थाना बमरौली कटारा, किरावली, अरौल, करेली, भिटौली व थाना हरदत्त नगर गिरंट में निरीक्षक के एक-एक, उपनिरीक्षक के दो-दो, मुख्य आरक्षी के नौ-नौ, कंप्यूटर ऑपरेटर के दो-दो, आरक्षी के पंद्रह-पंद्रह, आरक्षी चालक के दो-दो तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन-तीन पद होंगे। थाना शारदानगर व खमरिया के लिए निरीक्षक के एक-एक, उपनिरीक्षक के एक-एक, मुख्य आरक्षी के आठ-आठ, कंप्यूटर आपरेटर के दो-दो, आरक्षी के आठ-आठ, आरक्षी चालक के दो-दो तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन-तीन पद सृजित किए गए हैं।