दिल्ली। दो दिनों की बारिश दिल्ली के बाजारों पर आफत बनकर बरसी है। इससे दिल्ली के बाजारों को 100 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट, सदर समेत अन्य बाजारों में भारी जलभराव के चलते सैकड़ों दुकानों, रेस्तरां व आउटलेट्स में पानी घुस गया, जिसके कारण सामान खराब हुए है।इसी तरह दो दिनों से कारोबार भी ठप है। 70त्न कम कारोबार हुआ है। दुकानदार चिंतित हैं कि अगले हफ्ते भी वर्षा का अनुमान है। सोमवार को यलो अलर्ट है। रविवार को साप्ताहिक बाजार नहीं लग पाए हैं।दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि अधिकतर बाजारों में इस वर्ष सीवर व नालियां साफ नहीं हुईं। स्थिति यह कि सीवर का पानी उल्टा ही पानी फेंक रहा है, जिसके कारण दुकानों में पानी घुसा।दिल्ली भर के दुकानों को हुए वर्षा से नुकसान तकरीबन 150 करोड़ रुपये का होगा। सबसे बुरा हाल सदर बाजार का है। जहां के महावीर बाजार, तेलीवाड़ा, कुतुब रोड, प्रकाश गली में चार-चार फीट से अधिक पानी जमा हो गया है, जबकि सैकड़ों दुकानों में दो-दो फीट तक पानी भर गया है। फेस्टा के अध्यक्ष राकेश यादव के अनुसार सदर बाजार की दुकानों का नुकसान 50 करोड़ से अधिक का है। रविवार को दूसरे दिन भी चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, करोलबाग व खान मार्केट में जलभराव की स्थिति रही। आटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि उनके बाजार में कम से कम एक हजार दुकानें प्रभावित हैं।