नईदिल्ली, ०४ जुलाई । टमाटर की कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। खुदरा बाजार में इसकी कीमत 140 है तो आजादपुर मंडी में इसकी थोक कीमतें 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रही। यह कीमत गुणवत्ता के आधार पर तय की गई हैं।आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक के अनुसार टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह आपूर्ति में कमी है। वर्षा की वजह से आपूर्ति बाधित है। पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आपूर्ति प्रभावित हुई है। अब, हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्ति रह गई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिससे कटाई और परिवहन प्रभावित हो रहा है।व्यापारियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, क्योंकि वर्षा के कारण वहां कीमतें ऊंची चल रही हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में 25 किलोग्राम की एक क्रेट (टोकरी) की कीमत 2,400 से 3,000 रुपये के बीच है। उत्पादक केंद्रों पर प्रति किलोग्राम टमाटर की दर 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है।व्यापारी इतनी ऊंची दरों पर टमाटर को दिल्ली लाने का जोखिम नहीं उठा सकते। ऐसे में अगले 15 दिनों में दक्षिणी राज्यों में वर्षा की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की आपूर्ति में सुधार होने की उम्मीद है, तब तक कीमत स्थिर रहेगी।इससे पहले रविवार को मदर डेयरी की दुकानों पर टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। वहीं आनलाइन कंपनियां भी सोमवार को टमाटर हाइब्रिड की कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम बेच रहे हैं। आगरा के गांव तानगढ़ी में ऑनर किलिंग, भाई ने पिता के साथ मिलकर बहन को बीच बाजार में मार डाला आगरा। खंदौली के गांव तानगढ़ी में आनर किलिंंग का मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ गांव में रहने वाली विवाहिता 25 वर्षीय सुधा की भाई सत्य प्रकाश ने कनपटी में गोलेी मारकर हत्या कर दी।सोमवार की रात आठ बजे सुधा दवा लेने मुड़ी चौराहे पर गई थी। भाई सत्य प्रकाश और पिता फूल सिंह उसे रास्ते से घर खींच ले गए। मारपीट करने पर जान बचाकर भागी सुधा को भाई ने सड़क पर सड़क पर गिरा कर गोली मार दी। सुधा की शादी तीन वर्ष पहले दाऊजी मथुरा निवासी रूपेश के साथ हुई थी। पति को छोड़कर सुधा मायके आ गई थी। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले प्रेमी ख्यालीराम संग गांव से चली गई थी। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले दोनों गांव लौटे थे। इससे सुधा के स्वजन नाराज थे। देर शाम दोनों आरोपियों ने सुधा को गोली मार दी। हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ——————————-