
कोरबा। क्वांवर शुक्ल पक्ष प्रथमा से नगर और अंचल में अनेक स्थानों पर शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा। यहां पर आदिशक्ति दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित करने के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। इस दृष्टि से समय कम बचा है। इसलिए दुर्गा पूजा पंडालों को तैयार करने के काम में अब गति तेज हुई है। शारदाविहार फेस-2, एमपी नगर, शिवाजी नगर, पथर्रीपारा वीआईपी रोड, सीएसईबी कालोनी सहित अनेक स्थानों पर देवी प्रतिमाएं पूरे 9 दिन विराजित होंगी। यह परंपरा पिछले कई वर्षों से जारी है। पर्व के लिए प्राथमिक तैयारियां की जा रही है। आयोजकों ने अपने बजट के हिसाब से इस काम को आगे बढ़ाना जारी रखा है। बारिश के सिलसिले से सभी की चिंता बढ़ी हुई है। इसलिए बात को ध्यान में रखते हुए सभी जगह वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं, ताकि मौसम के प्रतिकूल होने पर भी आयोजन पर इसका कोई असर न पड़े। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के कारीगरों के द्वारा अपने शिविरों में प्रतिमाओं को आकार देने का काम जारी रखा गया है। मूर्तिकारों ने बताया कि कुछ स्थानों पर 9 देवियां बैठेंगी तो कहीं कहीं अकेले दुर्गा या फिर उनके साथ सरस्वती और काली भी नजर आएंगी।