दुर्ग: मतदान दल गठन के लिए प्रशिक्षण में अनुपस्थित 10 अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के निलंबन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया। दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए सात मई को मतदान होना है। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दलों का गठन के लिए 12 एवं 13 अप्रैल को बीआइटी सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। प्रशिक्षण में 10 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया था। कुछ लोगों ने नोटिस का समय पर जवाब नहीं दिया। जिन्होंने जवाब प्रस्तुत किया था वह संतोष जनक नहीं होना पाया गया। मामले में नोडल अधिकारी द्वारा इनके निलंबन कार्रवाई का प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप कलेक्टर ने सभी 10 लोगों को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी। साथ ही उनके निलंबन अविध के लिए मुख्यालय निर्धारित किया गया है।