कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर मार्ग में शिव बस सर्विस क्रमांक सीजी-10एआर-2856 के चालक की लापरवाही में युवक की मौत हो गई। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।विवेचना अधिकारी एएसआई रफीक खान ने बताया कि लखनपुर थाना कटघोरा निवासी निखिल नागवंशी उम्र 18 पिता राजकुमार नागवंशी कल दोपहर 12.50 बजे के लगभग उपरोक्त बस चालक ने कसनिया मोड़ के पास लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद कर भाग निकला।
उसके द्वारा वाहन खड़ी कर दिया गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।