सीतापुर। सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म मामले में तगड़ा झटका लगा है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने सांसद की जमानत याचिका खारिज कर दी है। एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश नागर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया है। मामले में मंगलवार को भी बहस हुई थी। बता दें कि दुष्कर्म मामले में सांसद राकेश राठौर बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किए गए थे, जिसके बाद से ही वे जिला कारागार में बंद हैं। पीड़िता ने 17 जनवरी को मुकदमा लिखाया था।